मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कर्नल सोफिया को आतंकवादियों की बहन बताया था. इसके बाद बवाल मचा हुआ है. इस मसले पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तंज सकते हुए कहा कि जो मन में था वह सामने आ गया. अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि बीजेपी यह पहले से ही करती आ रही है.
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बीजेपी पर तंज कसा. उन्होंने कहा, ”जिस पार्टी के प्रवक्त ही मुसलमान होते हों, चुन चुन कर मुसलमान प्रवक्त रखती रही हो, वो मुसलमानों के प्रति ऐसी धारणा रखती है. इसका मतलब है कि उसके मन में कुछ और है, दिखाती कुछ और है. प्रकट हो गया. मुकदमा हुआ है, यह ठीक है, लेकिन सजा कहां होती है. जब हमारी सेना ने किसी को पद और दायित्व दिया है तो कुछ सोचकर ही दिया होगा. आप उसके विरुद्ध ऐसी टिप्पणी कह रहे हैं. इस पार्टी का यह नियम हो गया है, प्रशंसा भी करेगी और निंदा भी. यह इनकी राजनीति है भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने इस पर कहा, ”पाकिस्तान के कई प्रांतों में सेना अलग से गठित हो गई थी और वो पाकिस्तान की सेना के खिलाफ ही खड़ी हो गई थी. ऐसे मौके बार-बार नहीं मिलते. पूरा देश चाह रहा था कि हम पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करें और ऐसी कार्रवाई जिसे पाक न भुला सके. इतने अच्छे मौके को छोड़ दिया गया.”आभार Abpnews