आने वाले एमसीडी इलेक्शन को लेकर हर किसी के दिल और दिमाग़ में कई सवाल हैं। जबकि अभी तक सरकार ने ना ही तय किया है और ना ही कोई ख़बर है, कि दिल्ली में एमसीडी इलेक्शन कब होने जा रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद औखला में एमसीडी इलेक्शन के कैंडिडेटस को लेकर अफवाहों का बाज़ार गर्म है जिसमें कई नए नाम सामने आए । सूत्रों से ख़बर मिली है इनमें से एक नाम ‘फिरोज़ ख़ान’ का भी सामने आ रहा है जो फिलहाल शहीद भगत सिंह कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन हैं। आप को बता दें फिरोज़ ख़ान औखला के राजनीतिक गलियारे में अच्छी पकड़ रखते हैं और पिछले बीस सालों में हर छोटे-बड़े इलेक्शन में इनकी एहम भूमिका रही है। जब हमारी टीम ने फिरोज़ ख़ान जी से बात की तो उन्होंने बात को घुमाते हुए जवाब दिया “अभी एमसीडी इलेक्शन की तारीख निधारित नहीं की गई है और जहां तक मेरे चुनाव लड़ने का सवाल है तो भारत एक लोकतांत्रिक देश है यहां हर किसी को चुनाव लड़ने की आज़ादी है, और सही समय आने पर आपको पूरी जानकारी दे दी जाएगी”