पटना: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इस बीच एक नई सियासी सुगबुगाहट ने सूबे के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। इन दिनों JDU सुप्रीमो और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की सियासत में एंट्री को लेकर बातें होने लगी हैं। हालांकि अभी तक निशांत कुमार या नीतीश कुमार की तरफ से इस पर कुछ भी नहीं कहा गया है, लेकिन JDU के 2 कद्दावर मंत्रियों ने इस बारे में बयान जारी कर चर्चाओं को बल दे दिया है।
JDU के मंत्रियों की तरफ से आए ये बयान
निशांत कुमार के राजनीति में आने के सवाल पर JDU के मंत्री अशोक चौधरी ने शेखपुरा में कहा, ‘निर्णय तो निशांत जी को नहीं करना है। निर्णय तो निशांत जी के पिताजी करेंगे कि उनको लाना है कि नहीं लाना है। कोई पोलिटिकल निर्णय तो है नहीं। ये तो माननीय नेता तय करेंगे।’ वहीं, नीतीश के करीबी और JDU मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, ‘यह फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को लेना है। वह जो भी फैसला लेंगे हम लोग उस पर कायम रहेंगे, लेकिन उन्होंने आज तक अपने परिवार के लिए, राजनीति के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया। इस मामले में नीतीश को ही अंतिम फैसला लेना है। हम लोगों से इस मामले में कोई बातचीत नहीं होती है। अगर कोई फैसला होता है तो हम लोग देखेंगे।’