लोक सभा 2024 में उत्तर प्रदेश में कई ऐसे राजनीतिक दिग्गज हैं, जो खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन उनके बच्चे चुनावी मैदान में हैं. इसमें समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) , राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Yadav), सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर(Om Prakash Rajbhar), निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद, कांग्रेस नेता पीएल पुनिया, इंद्रजीत सरोज से लेकर ब्रजभूषण शरण सिंह का नाम शामिल है.
समाजवादी पार्टी ने फिरोजाबाद लोकसभा सीट से प्रो. रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव को चुनावी मैदान में उतारा. चुनावी परीक्षा को पास कराने के लिए प्रोफेसर साहब पूरी तरह से एक सीट पर जुटे रहे. प्रो. रामगोपाल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव हैं. उनको पूरे प्रदेश में घूमकर चुनाव प्रचार करने की जिम्मेदारी थी. तीसरे चरण में फिरोजाबाद सीट का चुनाव होने तक वे अधिक सीटों पर नहीं जा पाए.
आदित्य यादव को चुनावी मैदान में
बदायूं से शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव को चुनावी मैदान में उतारा गया है. बदायूं में तीसरे चरण में चुनाव हुआ. इसी दौरान मैनपुरी में भी चुनाव चल रहा था. मैनपुरी उप चुनाव 2022 के दौरान शिवपाल ने इलाके में लगातार सभा की थी, लेकिन इस बार वे पहले तीन चरण में एक सीट तक सिमट कर रह गए. इस दौरान वो बेटे की जीत का गणित तैयार करते दिखे.
संत कबीर नगर से प्रवीण निषाद लड़ रहे हैं चुनाव
भाजपा ने एक बार फिर प्रवीण निषाद को संत कबीर नगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. इस सीट पर उनकी उम्मीदवारी घोषित होने के बाद से ही योगी सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद संत कबीर नगर में दिख रहे हैं. वहां 25 मई को वोटिंग होनी है. ऐसे में संजय निषाद बेटे को किसी भी स्थिति में एक बार फिर जिताने की रणनीति तैयार करते दिख रहे हैं.
विरोध के चलते बटे को टिकट
पहलवानों के विरोध और यौन शोषण के आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह इस बार बेटे के लिए चुनावी मैदान में हैं. भाजपा ने बृजभूषण के स्थान पर कैसरगंज लोकसभा सीट से करण भूषण सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.
अरविंद राजभर को टिकट
ओम प्रकाश राजभर एनडीए में उनके राजभर वोट बैंक पर पकड़ को लेकर हैं. हालांकि, पहले तीन चरण के चुनावों के दौरान ओम प्रकाश राजभर 26 सीटों पर हुए चुनाव के दौरान अधिक प्रचार सभाओं में नहीं दिख पाए. उनके बेटे अरविंद राजभर को घोसी लोकसभा सीट से सुभासपा के टिकट पर उम्मीदवार बनाया गया है. ऐसे में ओम प्रकाश राजभर बेटे को इस सीट पर स्थापित करने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
तनुज पुनिया लड़ रहे हैं चुनाव
कांग्रेस ने सीनियर नेता पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया को बाराबंकी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. तनुज पुनिया के सामने भाजपा की बड़ी चुनौती है. इस सीट पर सपा-कांग्रेस गठबंधन के तहत तनुज चुनावी मैदान में उतरे हैं. ऐसे में पीएल पुनिया की पूरी दुनिया एक सीट पर सिमट गई है.












