नई दिल्ली लखनऊ (यूपी): यूपी के बांदा जेल में बंद पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी और उनकी पत्नी अफ्शा अंसारी कि मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
आए दिन मुख्तार अंसारी और उनकी पत्नी अफ्शा अंसारी की कहीं ना कहीं प्रॉपर्टी पर बुलडोजर कार्रवाई हो रह है या फिर उनकी संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है।
गाजीपुर जनपद के गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन के ठीक किनारे शेरपुर गांव में मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी के नाम 235 एकड़ की संपत्ति को मऊ के जिलाधिकारी के आदेश के बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत दक्षिण टोला थाना में मुकदमा दर्ज कर कुर्की की कार्रवाई की गई।
जिलाधिकारी के कुर्की के कार्रवाई के आदेश के बाद मऊ के सदर क्षेत्र अधिकारी धनंजय मिश्रा और उनकी टीम ने गाजीपुर के जिला प्रशासन की तरफ से तहसीलदार और अपर तहसीलदार के साथ मिलकर कुर्की की कार्रवाई की, उन्होंने कार्रवाई करते हुए मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी की इस प्रॉपर्टी की कीमत 3,5 करोड़ रुपये से भी अधिक बताई।
क्षेत्र अधिकारी धनंजय मिश्रा ने कहा कि यह अफ्शा अंसारी की संपत्ति है जो विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के विरुद्ध अपराध से अर्जित की हुई थी, जो कि लगभग 235 एकड़ में है जिसके बाजारू कीमत 3,5 करोड़ रुपये से भी अधिक है, गैंगस्टर एक्ट के तहत मऊ जिलाधिकारी आदेशानुसार कार्रवाई करते हुए उनकी यह संपत्ति कुर्क की गई है।