नई दिल्ली एजेंसी: करीब 11 साल बाद दिल्ली के विधायकों का वेतन बढ़ने जा रहा है। विधानसभा ने विधायकों के वेतन और भत्तों में 66 फीसदी से अधिक की वृद्धि से संबंधित 5 विधेयकों को मंजूरी दे दी। इसमें दिल्ली में विधायकों का मासिक वेतन 54 हजार से बढ़कर 90 हजार रुपए हो जाएगा।
प्रस्ताव के मुताबिक मुख्यमंत्री और मंत्रियों का वेतन भी 1.70 लाख रुपए प्रति करने का प्रस्ताव है। सोमवार से शुरू हुए दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में कानून मंत्री कैलाश गहलोत ने मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्य सचेतक, नेता प्रतिपक्ष और विधायकों के वेतन बढ़ोत्तरी का विधेयक सदन में रखा। चर्चा के बाद सभी ने एकमत से इसे पारित किया।
इसमें विधायकों का बेसिक वेतन 12 हजार रुपए से भढ़ाकर 30 हजार रुपए करने का प्रस्ताव है।