नई दिल्ली: चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देख भारत सरकार भी सतर्क हो गयी है। केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन, ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर जैसे लाइफ सपोर्ट इक्विपमेंट की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि प्रेशर स्विंग एडजॉर्शन (पीएसए) ऑक्सीजन पैदा करने वाले संयंत्रों को पूरी तरह चालू रखा जाए और उन पर नियमित मॉक ड्रिल की जाए।
सभी स्टेट्स और यूनियन टेरिटरी को लिखे पत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने कहा कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने के बावजूद किसी भी स्थिति से निपटने के लिए इन बेसिक मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर का संचालन और रखरखाव अत्यंत महत्वपूर्ण है।