नई दिल्ली: एम्स दिल्ली में लगातार आठवें दिन भी सर्वर खराब रहा. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के दो विश्लेषकों के निलंबन के बाद साइबर सुरक्षा में सेंध लगाने के आरोप में और भी निलंबन हो सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, ‘सैनिटाइजिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है, पहले यह 15 थे लेकिन अब 50 में से 25 सर्वर और 400 से अधिक एंडपॉइंट कंप्यूटर स्कैन किए जा चुके हैं. भविष्य की सुरक्षा के लिए एंटीवायरस अपलोडिंग भी शुरू कर दी गई है.
मंगलवार को एम्स ने एक बयान भी जारी किया कि जिसमें कहा गया कि ई-हॉस्पिटल डेटा को बहाल कर दिया गया है. उसने बयान में कहा, ‘ई-हॉस्पिटल डेटा को सर्वर पर बहाल कर दिया गया है. सेवाओं को बहाल करने से पहले नेटवर्क को साफ किया जा रहा है. इस प्रक्रिया में कुछ समय लग रहा है. अस्पताल सेवाओं के लिए डेटा की मात्रा और बड़ी संख्या में सर्वर/कंप्यूटर साइबर सुरक्षा के लिए उपाय किए जा रहे हैं.’