केरल के कोच्चि में रविवार सुबह ईसाई समुदाय के एक कन्वेन्शन सेंटर में हुए बम धमाकों को लेकर नई जानकारी सामने आई है.
राज्य के एडीजीपी (कानून और व्यवस्था) अजीत कुमार ने बताया है कि एक शख़्स ने येहोवा विटनेस ईसाई समुदाय के कार्यक्रम में हुए बम धमाकों की ज़िम्मेदारी लेने का दावा किया है.
अजीत कुमार ने कहा, “सुबह एक व्यक्ति ने त्रिशूर ग्रामीण के कोडाकरा पुलिस स्टेशन में सरेंडर करने के बाद दावा किया कि यह (बम धमाके) उसने किया था.”
उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले शख़्स का नाम डोमिनिक मार्टिन है वह ख़ुद को येहोवा विटनेस समुदाय का ही सदस्य बता रहा है.