मुन्ना खालिद, पीएच.डी. जामिया मिल्लिया इस्लामिया के हिंदी विभाग के छात्र ने भारत का प्रतिनिधित्व किया और युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2022 में डबल्स में गोल्ड और सिंगल्स में सिल्वर मेडल जीता। चैंपियनशिप का आयोजन बैडमिंटन कोनफेडरेशन, अफ्रीका द्वारा बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) के तत्वावधान
खालिद और उनके साथी शशांक कुमार ने डबल्स स्पर्धा में जापानी टीम को हराया और वह सिंगल्स स्पर्धा में जापानी खिलाड़ी से कांटे के मुकाबले में हार गए।
युगांडा में भारतीय उच्चायुक्त श्री ए. अजय कुमार ने भी खालिद और भारतीय टीम के अन्य सदस्यों को भारतीय उच्चायोग, कंपाला, युगांडा में प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
खालिद पैरा बैडमिंटन में राष्ट्रीय स्तर पर एनसीटी दिल्ली का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और इस उपलब्धि के साथ खालिद किसी भी अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन स्पर्धा में पदक जीतने वाले दिल्ली के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने इस उपलब्धि के लिए खालिद को बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों में सफलता की कामना की।
खालिद ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं और पैरालंपिक और पैरा एशियाई खेलों में भारत के लिए पदक जीतना मेरा सपना है।”
इससे पहले, खालिद ने दिसंबर, 2021 में भुवनेश्वर में ओडिशा के पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित चौथी राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिंगल्स स्पर्धा में और डबल स्पर्धा में एक-एक कांस्य पदक जीता था। वह राष्ट्रीय स्तर की पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले एनसीटी दिल्ली के पहले खिलाड़ी हैं।
अपनी पीएचडी के लिए नामांकन करने से पहले, खालिद ने जामिया से मास्टर ऑफ सोशल वर्क (एमएसडब्ल्यू), एमए (हिंदी) और बीए (हिंदी) कार्यक्रम भी किए।