तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के दक्षिणी शहर कंधार के आसपास के प्रमुख इलाकों पर कब्जा कर लिया था, जिसके बाद भारत ने वहां से करीब 50 राजनयिकों और सुरक्षा कर्मियों को भारतीय वायु सेना के विमान से निकाला है.
चार दिन पहले कहा बंद नहीं करेंगे मिशन
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक भारत ने इस निकासी से चार दिन पहले कहा था कि काबुल, कंधार और मजार-ए-शरीफ जैसे शहरों में वाणिज्य दूतावासों में अपने मिशन को बंद करने की भारत की कोई योजना नहीं थी.
हालांकि, अधिकारियों ने कहा था कि भारत अफगानिस्तान में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे कि भारतीय अधिकारियों और नागरिकों को नुकसान न पहुंचे.