नई दिल्ली: मुस्लिम बहुसंख्यक ओखला में इन दिनों कानून व्यवस्था चरमरा गई है। ओखला विधानसभा हलके के एमएलए अमानतुल्ला खां ने इसके लिए दिल्ली पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। बटला हाउस के मुरादी रोड पर कल एक दुकानदार की हत्या से सनसनी फैल गई ।अमानतुल्लाह खां ने ट्वीट करके नाराजगी और और रोष
प्रकट किया उन्होंने लिखा”।पिछले 1 महीने के अंदर ओखला के #JamiaNagar थाने के अंतर्गत इलाके में 4 मर्डर हुए है। कल ही मुरादी रोड पर एक दुकान में बुज़ुर्ग की हत्या कर दी गई,अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
इसकी जिम्मेदार @DCPSEastDelhi है जो ओखला में बेहतर कानून व्यवस्था दे पाने में लगातार असमर्थ साबित हुई हैं।”
बहरहाल इन हत्याओं से इलाके के लोग खौफ़जदा हैं।
https://twitter.com/khanamanatullah/status/1569634536560132097?s=21&t=m9zIfgp6omaoWIueNj0L9w