संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा करने पर निलंबित किए गए विपक्षी सांसदों के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन काफी आक्रामक देखा जा रहा है. गठबंधन नें शामिल नेताओं की ओर से इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रियाएं आई हैं.
इस बीच सूत्रों ने जानकारी दी है कि शीतकालीन सत्र से 90 से ज्यादा सांसदों के निलंबन के खिलाफ इंडिया गठबंधन ने रणनीति बनाई है. सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार (19 दिसंबर) से इंडिया गठबंधन संसद की कार्यवाही का बहिष्कार करेगा. इस गठबंघन के सांसद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही में भाग नहीं लेंगे.
इस सत्र के दौरान अब तक कुल 92 सांसद निलंबित किए जा चुके हैं. वही, सोमवार को निचले और ऊपरी सदन को मिलाकर 78 सांसद निलंबित किए गए. लोकसभा से 33 और राज्यसभा से 45 सांसद सोमावार को निलंबित किए गए.
सरकार पर लगाया संसद में बुलडोजर चलाने का आरोप
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने विपक्षी सांसदों के निलंबन को तानाशाही भरा कदम बताया और कहा कि विपक्ष को रौंदने के लिए संसद में सरकार की ओर से बुलडोजर चलाया जा रहा है.
सोमवार को लोकसभा में आसन की अवमानना के आरोप में कांग्रेस के कुल 33 सांसदों को सदन से निलंबित किया गया, जिनमें 30 सदस्यों को मौजूदा सत्र की शेष अवधि से और तीन सांसदों को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबित किया गया है.
वहीं, राज्यसभा में कार्यवाही बाधित करने पर विपक्षी दलों के 34 सांसदों को शीतकालीन सत्र की बाकी अवधि से निलंबित किया गया जबकि 11 सांसदों को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक के लिए निलंबित किया गया है.