नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में लगातार इजाफा होता रहा है।दैनिक जनसत्ता ने गुजरात चुनाव को लेकर ख़ास रिपोर्ट छापी है, जिसमें 2009 से लेकर 2022 तक गुजरात और देश में नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का के बारे में बताया गया है.
अख़बार ने सेंटर फ़ॉर द स्टडी ऑफ़ डेवेलपिंग सोसायटीज़ (सीएसडीएस) द्वारा जारी किए आंकड़ों का हवाला देकर लिखा है कि साल 2009 में नरेंद्र मोदी देश में 2 फीसदी और गुजरात में 17 फीसदी लोकप्रिय थे.
वहीं साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की लोकप्रियता में इजाफ़ा हुआ. इस साल नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता गुजरात में 49 फीसदी तो देश में 35 फीसदी रही.
साल 2019 में इसमें और भी बढ़ोतरी हुई. इस साल उनकी लोकप्रियता देश में 47 और गुजरात में 68 फीसदी तक तक पहुंची. हालांकि, साल 2022 में इसमें थोड़ी गिरावट देखने को मिली. हालांकि ये गिरावट गुजरात में भी देखी गई और देशभर में भी.
साल 2022 में मोदी की लोकप्रियता देश में 44 फीसदी और गुजरात में 53 फीसदी रही.