केंद्रीय जाँच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार (12 मई 2023) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े (Samir Wankhede) के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर लिया। वानखेड़े ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को ड्रग केस में गिरफ्तार किया था।
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) की एक टीम ने आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े के मुंबई स्थित घर पर छापा मारा। खबर है कि सीबीआई ने यह कार्रवाई बेहिसाब संपत्ति के मामले में की है। आरोप है कि ड्रग मामले में गिरफ्तार आर्यन खान की रिहाई के लिए समीर वानखेड़े ने उनके पिता और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। लिहाजा अब समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं।