मोरक्को की डिफ़ेंडर नुहैला बेन्ज़िला ने वर्ल्ड कप मुक़ाबले में हिजाब पहनकर इतिहास रच दिया है.
पच्चीस साल की नुहैला ने दक्षिण कोरिया के ख़िलाफ़, विश्व कप टूर्नामेंट में आगाज़ करते हुए इस्लामिक हेडस्कार्फ़ पहना. इस मुक़ाबले में मोरक्को ने 1-0 से जीत दर्ज की.
फ़ीफ़ा ने साल 2014 में धार्मिक कारणों से सिर ढंकने को मज़ूरी दी थी.
मोरक्को उन आठ टीमों में से एक है जो इस साल महिला वर्ल्ड कप में डेब्यू कर रही है.
मोरक्को के फुटबॉल क्लब के लिए खेलने वाली बेन्ज़िला किसी सीनियर महिला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिजाब पहनने वाली पहली खिलाड़ी हैं.
इससे पहले जर्मनी के ख़िलाफ़ बेन्ज़िना खेल नहीं सकी थीं. ये मैच मोरक्को 6-0 से हार गया था