मंगलुरू (एजेंसी): कर्नाटक के मंगलुरू में गुरुवार शाम को फाज़िल नाम के युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि मास्क पहने चार हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। फाज़िल की उम्र 25 साल थी। इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। यह वारदात सूरतकाल इलाके में हुईपुलिस ने जिले के कई स्थानों पर धारा 144 लागू कर दी है। वहीं, मुस्लिम समुदाय के लोगों से घर पर ही नमाज पढ़ने की अपील की है। दो दिन पहले ही बेल्लारी में रहने वाले युवक की हत्या का मामला सामने आया था।
मंगलूरु पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने बताया, ‘रात करीब 8 बजे एक घटना हुई, जहां सूरतकल में कृष्णपुरा काटिपल्ला रोड के पास 4-5 लोगों ने 23 साल के युवक पर बेरहमी से हमला कर दिया। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।’ इस घटना के बाद सूरतकल में बड़ी सभाओं पर रोक लगा दी है।
राज्य के गृह मंत्री अरागा जननेंद्र ने कहा है कि हत्या की घटना के बाद दक्षिण कन्नड़ जिले में भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और जो भी कानून को हाथ में लेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने मुसलिम नेताओं से अपील की है कि कानून और व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए वे शुक्रवार की नमाज अपने घरों पर ही पढ़ें। पुलिस ने आम लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए कहा है।