नई दिल्ली ( आरके ब्यूरो): गुजरात और हिमाचल दो राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं. इसके अलावा पूरे देश की निगाहें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ओर भी टिकी हैं. जहां कि नगर निगम के चुनाव हुए. दिल्ली का नगर निगम पूरे देश का सबसे बड़ा नगर निगम है।
जो सर्वे आ रहे हैं उनसे पता चलता है कि दिल्ली में झाड़ू की बल्ले बल्ले है और उसे जनता ने भरोसे के लायक समझा है जबकि बीजेपी दूसरे नंबर पर और कांग्रेस के तीसरे नंबर पर रहने का अनुमान है
इंडिया टुडे एक्सिस माइ इंडिया के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 149 से 171 सीटें मिलने का अनुमान है. तो वहीं भाजपा को 69-91 सीटें मिल सकती हैं साथ ही कांग्रेस को सिर्फ 3-7 सीटें मिलती दिख रही है. इसके अलावा अन्य के खाते में 5-9 सीटें जाने का अनुमान है. दिल्ली MCD में कुल 250 सीटों पर मतदान हुआ है.
Times Now के exit poll में AAP को 146 से 156 सीटें मिलती बताई गई हैं. Aaj Takके Exit Poll में बीजेपी को 69 से 91 के बीच वार्डों में जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है जबकि Time Nows ने पार्टी को 84 से 94 के बीच वार्डों में जीत मिलने की संभावना जताई है.
दोनों ही चैनलों के exit polls कांग्रेस पार्टी की खस्ता हालत का अनुमान लगा रहे हैं. दोनों चैनलों के अनुमान के अनुसार, कांग्रेस को 10 या इससे कम वार्डों में जीत मिलने की संभावना जताई गई है. दोनों एक्जिट पोल्स बताते हैं कि अन्य (others) 5 से 9 वार्डों पर जीत हासिल कर सकते हैं. एक्जिट पोल्स के अनुमान इस बात पर मुहर लगाते हुए प्रतीत होते हैं कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के संदेश ने वोटरों को प्रभावित किया