लेबनान के हथियारबंद शिया संगठन हिज़्बुल्लाह ने अपने नेता हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि कर दी है.इससे पहले इसराइली सेना ने दावा किया था कि बेरुत में हवाई बमबारी में हसन नसरल्लाह की मौत हुई है. लेकिन हिज़्बुल्लाह की ओर से कोई बयान नहीं आया था.
हालांकि अब कुछ देर पहले ही हिज़्बुल्लाह ने एक बयान जारी कर नसरल्लाह की मौत की पुष्टि कर दी है.
हिज़्बुल्लाह ने बताया है कि लेबनान की राजधानी बेरुत में उसके हेडक्वॉर्टर पर हुए इसराइली हमलों में नसरल्लाह की मौत हुई है. इसराइली सेना ने कहा था कि ये हमला लंबे समय से प्लान किया जा रहा था. इसराइली ने 64 वर्षीय नसरल्लाह को कई इसराइली सैनिकों और आम लोगों की हत्या का ज़िम्मेदार बताया.(source bbc)