नई दिल्ली: पीएम मोदी के आज के दो दिनी गुजरात दौरे से पहले कच्छ जिले के भुज में सांप्रदायिक हिंसा की खबरें सामने आई हैं। बता दें कि शुक्रवार शाम को गुजरात में भुज के माधापुर गांव में दो समुदायों के बीच तनाव में एक समुदाय के युवक की हत्या कर दी गई।
वहीं युवक का अंतिम संस्कार शनिवार सुबह किया गया। बता दें कि अंतिम संस्कार से लौट रही लोगों की भीड़ ने दूसरे समुदाय के एक धर्मस्थल व दुकानों पर धावा बोल दिया। फिलहाल भारी पुलिस बल ने स्थिति को काबू में कर लिया। वहीं तनाव के मद्देनजर पूरे गांव में बड़ी घटना को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
शुक्रवार को माधापुर गांव में रैबारी समुदाय के परेश रैबारी के गांव के रहने वाले शख्स से विवाद हो गया है। जिसमें सुलेमान नाम के शख्स ने चाकू घोंपकर परेश नामक युवक की हत्या कर दी थी। आरोप है कि शनिवार की सुबह युवक का अंतिम संस्कार कर गांव लौट रहे लोगों ने अचानक दूसरे समुदाय के लोगों को निशाना बनाया।