नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने टाइम्स नाउ की एंकर नाविका कुमार को गिरफ्तारी से राहत दे दी, नूपुर शर्मा ने एंकर नाविका कुमार के कार्यक्रम में टाइम्स नाउ पर पैगंबर मोहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणियां की थीं।
इस मामले में नूपुर के अलावा नाविका कुमार के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हुई थी, उन्हीं मामलों में गिरफ्तारी से बचने के लिए नाविका कुमार ने SC में अर्जी दी थी।
26 मई को टाइम्स नाउ पर नूपुर शर्मा ने पैगंबर के बारे में विवादास्पद टिप्पणी की थीं, जिससे देश के भीतर और बाहर भारी गुस्सा फैल गया था, कई मुस्लिम बहुल देशों ने भी इस पर आपत्ति प्रकट की थी।
इन कड़ी आलोचनाओं के बाद बीजेपी ने फौरन नूपुर शर्मा से खुद को दूर कर लिया, उन्हें प्रवक्ता पद से निलंबित कर दिया और उनकी टिप्पणियों को फ्रिंज एलीमेंट्स (अशिष्ट तत्वों) की टिप्पणियां बताकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की थी।