नई दिल्ली: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद खाली पड़े पद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है, राजनाथ सिंह ने कहा कि जल्द ही सीडीएस के पद पर नियुक्ति की जाएगी।
राजनाथ सिंह ने कहा कि नए सीडीएस की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है, जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों का एक पैनल सीडीएस के पद के लिए मौजूदा सेवारत सैन्य अधिकारियों समेत रिटायर्ड सैन्य अधिकारियों के नाम पर भी विचार कर रहा है।
गौरतलब है कि भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन के करीब पांच महीने बाद भी सीडीएस के पद को भरने के लिए कोई नियुक्ति नहीं की गई है।
पिछले 8 दिसंबर को कोय्मबटूर के सुलूर एयर फोर्स बेस से वेलिंगटन की उड़ान भरते समय उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सीजीएस जनरल रावत समेत उनकी पत्नी मधुलिका और अन्य सैन्य अधिकारियों का निधन हो गया था।
जनरल बिपिन रावत ने जनवरी 2020 में भारत के पहले सीडीएस के रूप में पदभार संभाला था, बतौर सीडीएस जनरल रावत की जिम्मेदारी तीनों सेनाओं थल, वायु और नौसेना के कामकाज में समन्वय लाना था, जिससे की देश की सैन्य ताकत को बढ़ाया जा सके।
जनरल रावत को बतौर सीडीएस भारतीय सेना में दूरगामी सुधारों की शुरुआत करने का श्रेय दिया जाता है, जनरल रावत ने अपने कार्यकाल में सेना में कई प्रमुख सुधारों की शुरुआत की, साथ ही उन्होंने सेना के हथियारों एवं उपकरणों के निर्माण के लिए स्वदेशीकरण पर जोर दिया।