भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के यौन शोषण की कहानियां बड़ी मुश्किल से निकल कर सामने आई हैं। इंडियन एक्सप्रेस से फिजियोथेरेपिस्ट परमजीत मलिक ने कई कहानियों को साझा किया है।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक भाजपा सांसद के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की पुष्टि करते हुए 2014 में लखनऊ नेशनल कैंप में मौजूद रहे एक फिजियोथेरेपिस्ट ने कहा है कि कैंप में कम से कम तीन जूनियर महिला पहलवानों ने बताया उन्हें कैसे “दबाव” का सामना करना पड़ा और “रात में बृज भूषण से मिलने के लिए कहा गया।”
जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए, फिजियोथेरेपिस्ट, परमजीत मलिक ने कहा कि लड़कियां अपने सीनियर खिलाड़ियों को इस यौन शोषण के बारे में बताते हुए बहुत रोई थीं।
परमजीत ने कहा कि उन्होंने तत्कालीन महिला कोच कुलदीप मलिक को इन सारी बातों की जानकारी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इंडियन एक्सप्रेस ने ब्रजभूषण और कुलदीप मलिक का पक्ष जानने के लिए उनसे बात करने की काफी कोशिश की, लेकिन वे उपलब्ध नहीं हो सके। हालांकि भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने लगातार ऐसे आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि उनके खिलाफ एक साजिश का हिस्सा हैं।
बहरहाल, परमजीत ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि फरवरी 2023 में, वो ब्रजभूषण के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए खेल मंत्रालय द्वारा गठित निगरानी समिति के सामने दो बार पेश हुए थे। पहली बार व्यक्तिगत रूप से, और दूसरी बार एक वीडियो कॉल में। उन्होंने कहा कि उन्होंने 2014 की घटना की जानकारी जांच समिति को भी दी थी। बता दें कि खेल मंत्रालय ने सोमवार को जांच समिति के जिन “प्रमुख निष्कर्षों” को साझा किया, वो ब्रजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों पर चुप है और सिर्फ कुश्ती महासंघ के अंदर की खामियों का उल्लेख है।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक 2014 के नेशनल कैंप को याद करते हुए, परमजीत ने दावा किया कि उन्होंने पहली बार “तीन से चार” कैडेट पहलवानों को लखनऊ में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) केंद्र में शिविर से बाहर जाते देखा था। ये लड़कियां रात 10 बजे के बाद जा रही थीं। मैंने देखा कि जो लोग उन्हें वाहनों में लेने आए थे, वे ब्रजभूषण से जुड़े लोग थे, जिनमें उनका ड्राइवर भी शामिल था। बाद में लड़कियों ने पुष्टि की कि उनके साथ क्या हो रहा है। courtesy: satyahindi