नई दिल्ली: पाक के मुल्तान में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में मेजबान टीम ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया और एक बार फिर कप्तान बाबर आजम ने टीम को फ्रंट से लीड करते हुए करिश्माई पारी खेली।
बाबर आजम ने 103 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने के साथ ही कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर डाले, जिसमें सबसे तेज 17 वनडे इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड भी शामिल है, बाबर ने करियर की 85वीं पारी में यह कारनामा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला को पीछे छोड़ दिया।
अमला ने 98 पारियों में 17 वनडे इंटरनेशनल शतक ठोके थे, इस ऐतिहासिक पारी के दौरान बाबर आजम ने कप्तान के तौर पर सबसे तेज 1000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया, जो पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज था।
बाबर आजम ने 107 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से यह पारी खेली, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 305 रन बनाए थे, वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप ने 127 रनों की पारी खेली, जवाब में पाकिस्तान ने 49.2 ओवर में ही पांच विकेट गंवाकर 306 रन बनाकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर डाली।
पाक की ओर से इमाम उल हक ने 65 रनों की पारी खेली, जबकि खुशदिल शाह ने 23 गेंद पर नॉटआउट 41 रन ठोके, इसके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 59 रनों की पारी खेली।
बाबर आजम के सबसे तेज 17 शतकों की बात करें, तो यह वर्ल्ड रिकॉर्ड पहले हाशिम अमला के नाम दर्ज था, वहीं विराट कोहली इस मामले में तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं, विराट कोहली ने 17 वनडे इंटरनेशनल सेंचुरी ठोकने के लिए 112 पारियां ली थीं।
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 113 पारियों में यह माइलस्टोन पूरा किया था, इसके अलावा बाबर दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने दो बार वनडे इंटरनेशनल मैचों में शतकों की हैट्रिक लगाई है।
बाबर के वनडे इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक कुल 87 मैचों की 85 पारियों में 59.78 के औसत और 90.43 के स्ट्राइक रेट से कुल 4364 रन बनाए हैं, जिसमें 17 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।