नई दिल्ली: रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा उम्मीदवार की पराजय के बाद आजम खां ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके रामपुर की जनता की जीत को हार में बदल दिया।
आजम ने कहा कि कोई अंतरराष्ट्रीय संस्था ईमानदारी से चुनाव कराए और अगर उनका उम्मीदवार हार जाए, तो वह राजनीति छोड़ देंगे।
आजम ने कहा कि बहुत अच्छी बात है, वह जीत गए, लेकिन यह जीत नहीं है उनकी, इसी तरह तो उन्होंने यूपी की सरकार भी बना ली है और मैं शर्म व एहसास दिलाना चाहूंगा उन तमाम ताकतों को, जो लोकतंत्र को कमजोर कर रही हैं, अपने छोटे-छोटे फायदों के लिए।
आजम ने कहा कि कोई अंतरराष्ट्रीय संस्था आए और यहां चुनाव कराने की जिम्मेदारी ले।
उन्होंने कहा कि ईमानदारी से चुनाव हो जाए, मैं कहता हूं अंतरराष्ट्रीय न्यायालय आये. वह यहां चुनाव कराए, खुले मैदान में चुनाव हो जाए, अगर हम हार गए तो राजनीति का मैदान हमेशा के लिए छोड़ देंगे।
सपा नेता ने कहा के बीजेपी पर लोकतंत्र को बचाने की ज्यादा बड़ी जिम्मेदारी थी लेकिन उसने उसे नहीं निभाया।