Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म ईद से ठीक एक दिन पहले 21 अप्रैल को रिलीज की गई. सलमान खान के फैंस बॉक्स ऑफिस पर उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. बॉक्स-ऑफिस पर ‘पठान’ से बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने दमदार वापसी की. अब सबकी नज़रें इस बात पर टिकीं हैं कि सलमान खान की यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’ की तरह धमाल मचाएगी या नहीं. जानिए ‘किसी का भाई किसी की जान’ के पहले दिन का कलेक्शन कैसा रहा.
क्या रहा पहले दिन का कलेक्शन?
साउथ जोन के कल्चर को दिखाते हुए बनी इस फिल्म ने पहले दिन 10 से 12 प्रतिशत तक की ओपनिंग दिखाई। ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 15.81 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया है। वहीं, बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के अनुसार, नेशनल चेन्स पर फिल्म ने 5.35 करोड़ का कलेक्शन किया।
फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
बता दें कि किसी का भाई किसी की जान को 100 से ज्यादा देशों में 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। वहीं, दुनियाभर में फिल्म को 5700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। इतनी तादाद में रिलीज के बावजूद पहले दिन की फिल्म की कमाई उम्मीद से कुछ कम ही रही। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में मूवी ने 30 करोड़ तक की कमाई की है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्विटर पर ‘किसी का भाई किसी की जान’ के फर्स्ट डे कलेक्शन के आंकड़े शेयर किए हैं, जिसके अनुसार सलमान खान की अब तक की फिल्मों के मुकाबले मल्टी स्टारर फिल्म की कमाई का आंकड़ा बहुत छोटा है.
क्या रहा रिव्यू?
फिल्म समीक्षकों से काफी हद तक औसत समीक्षा के लिए खुली। फिल्म समीक्षक सैबल चटर्जी ने किसी का भाई किसी की जान को 5 में से 1 स्टार दिया और उन्होंने अपनी समीक्षा में लिखा, “सलमान खान कभी भी कथा पर अपनी पकड़ ढीली करने के लिए तैयार नहीं होते हैं, तब भी नहीं जब वेंकटेश के हाथ में हो कुछ भार साझा करें। स्टार चरित्र और कथा (या जो कुछ भी है) को इतनी पूरी तरह से ढक लेता है कि फिल्म के कार्डबोर्ड कटआउट आयामों से परे विकसित होने वाली फिल्म में किसी भी चीज या किसी के लिए कोई गुंजाइश नहीं है।
ट्विटर पे लोग अब अपने अपने स्टार्स का पक्ष लेने में लगे hue हैं। कई log “”किसी का भाई किसी की जान” की तुलना “पठान” से कर रहे हैं।
बता दें चलें की शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 55 करोड़ की बंपर ओपनिंग की। बॉलीवुड के इतिहास की फर्स्ट डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर’ ने 51.6 करोड़ का फर्स्ट डे कलेक्शन किया था।