नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में कल शाम अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की वजह से बड़ा हादसा हो गया, गुफा के पास आए भारी सैलाब में कई श्रद्धालु बह गए, इस हादसे में अब तक 16 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है।
40 लोग लापता बताए जा रहे हैं, बता दें कि लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
राहत-बचाव कार्य के लिए मौके पर आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें लगी हुई हैं, गौरतलब है कि सेना ने अबतक 15 हजार श्रद्धालुओं को सुरक्षित जगह पहुंचा दिया है।
एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल ने कहा कि इस हादसे में 16 लोगों के मृत्यु की खबर है और 40 के आसपास लोग लापता हैं। रात साढ़े 4 बजे तक रेस्क्यू का काम चला फिर बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया, अब वापस शनिवार की सुबह 6 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है।
आईटीबीपी अधिकारी विवेक कुमार पांडे ने जानकारी दी, स्थानीय प्रशासन से हमें सूचना मिली है कि करीब 30-40 लोग अभी गुमशुदा हो सकते हैं। आईटीबीपी, भारतीय सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, गुफा वाले इलाके से हमें कई गुमशुदा लोग मिल सकते हैं।