नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के दबंग मुस्लिम लीडर और विधायकअमानतुल्लाह की गिरफ्तारी के बाद आप संयोजक और दिल्ली के वजीरे आला अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसा है।
अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “पहले इन्होंने सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार किया। कोर्ट के बार बार पूछने पर भी ये कोई सबूत पेश नहीं कर पा रहे। फिर मनीष के घर रेड की, कुछ नहीं मिला। अब अमानतुल्लाह को गिरफ़्तार किया है, अभी और भी कई MLAs को गिरफ़्तार करेंगे। गुजरात में लगता है इन्हें तकलीफ़ बहुत ज़्यादा हो रही है।”
याद रहे अमानतुल्लाह कीगिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी की तरफ से काफी देर में प्रतिक्रिया आई थी जिससे यह सवाल उठ रहा था कि क्या पार्टी अपने विधायक के साथ खड़ी नहीं होगी जबकि इससे पहले सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया पर छापों के बाद पार्टी मैदान में उतर आई थी। केजरीवाल से पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके अमानतुल्लाह को सपोर्ट किया और एसीबी की कार्रवाई पर नुक्ताचीनी की वही पार्टी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एसीबी की कार्रवाई को राजनीतिक बताया और अमानतुल्लाह पर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद और झूठा करार दिया और अब केजरीवाल का ट्वीट आया है जिससे अमानुल्लाह के समर्थकों मै इत्मीनान पाया जाता है।