नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों (PM Modi Tribute Mumbai Attack Victims) के पीड़ितों को याद किया. उन्होंने इसे भारत का “सबसे जघन्य” आतंकवादी हमला करार दिया. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “हम 26 नवंबर को कभी नहीं भूल सकते. इसी दिन देश में सबसे जघन्य आतंकवादी हमला हुआ था. आतंकियों ने मुंबई और पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. यह भारत की क्षमता है कि हम उस हमले से उबर गए और अब पूरी हिम्मत के साथ आतंकवाद को कुचल रहे हैं.”मुंबई हमलों (Mumbai Attack 15th Anniversary) की 15वीं बरसी के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी हमलों के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी और देश के लोगों से आतंकवाद से लड़ने की प्रतिज्ञा को फिर से याद करने की अपील की