नई दिल्ली: केरल में मलप्पुरम जिले के तनूर इलाके में तुवलथिरम समुद्र तट के पास रविवार की शाम को एक हाउसबोट के पलट जाने से अब तक 22 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 7 बच्चे और कुछ महिलाएं भी शामिल हैं. जिस वक़्त ये हादसा हुआ उस वक़्त नाव में क़रीब 40 से 50 लोग सवार थे. मौके पर राहत और बचाव काम किया जा रहा है.
दो लाख रुपये मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने इस घटना को लेकर ट्वीट भी किया है, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है – ”केरल के मलप्पुरम में नौका दुर्घटना में लोगों की मौत से आहत हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. PMNRF से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रदान की जाएगी.”
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए एक बयान जारी किया और मलप्पुरम जिला कलेक्टर को आपातकालीन बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया है.रात के वक्त हादसा होने के चलते बचाव कार्य में जुटे लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. Boat में कुल 30 से ज्यादा लोग सवार थे.