नई दिल्ली: हरियाणा में CM बदलने को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों के बीच मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि BJP में इस तरह के फैसले फेसबुक या ट्विटर के माध्यम से नहीं होते हैं।
CM खट्टरने भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर राजपत्रित अवकाश घोषित करने, कैथल मेडिकल कॉलेज का नामकरण भगवान श्री परशुराम के नाम पर करने सहित कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं।
खट्टर ने कहा कि जिन्हें सोशल मीडिया पर रहने का शौक है, उन्हें रोजाना सोते वक्त यही ख्याल आता है। “यह मुख्यमंत्री बनेगा, वो मुख्यमंत्री बनेगा करने से ज्यादा काम करने की जरूरत है।
BJP का कोई भी मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री होगा, वह जनता के हित में काम करेगा। यह हमारी विचारधारा, उपलब्धियों और घोषणापत्र का हिस्सा है, व्यक्तियों की सुविधा के अनुसार कुछ भी नहीं बदलता है”
मनोहर ने कहा कि दोस्तों, भाइयों और बहनों, हम सब एक टीम के रूप में काम करने और एक टीम के रूप में निर्णय लेने में विश्वास रखते हैं। ऐसे फैसले सोशल मीडिया, फेसबुक और ट्विटर के जरिए नहीं होते।
जिन्हें मस्ती करने की आदत होती है, उन्हें होती है। मैं कहता हूं कि जब भी तुम यह सब करते-करते थक जाओ तो मेरे पास आना, मैं तुम्हें कुछ और करने को कहूंगा।