इजरायल के खिलाफ, जब फिलिस्तीन के समर्थन में अटल बिहारी वाजपेयी ने दिया था भाषण उन्होंने कहा था कि अरबों की जिस जमीन पर इजरायल कब्जा करके बैठा है, वो जमीन उसको खाली करना होगी.”अटल बिहारी वाजपेयी कहते हैं, “ये कहा जा रहा है कि जनता पार्टी की सरकार बन गई. वो अरबों का साथ नहीं देगी, इजरायल का साथ देगी. आदरणीय मोरारजी भाई स्थिति को स्पष्ट कर चुके हैं. गलतफहमी को दूर करने के लिए मैं कहना चाहता हूं कि हम हरेक प्रश्न को गुण और अवगुण के आधार पर देखेंगे. लेकिन मध्य पूर्व के बारे में यह स्थिति साफ है कि अरबों की जिस जमीन पर इजरायल कब्जा करके बैठा है, वो जमीन उसको खाली करना होगी.”
1977का एक वीडियो वायरल हो रहा है,जनता पार्टी की जीत के उपलक्ष में एक रैली के दौरान वाजपेयी ने एतिहासिक बातें कही थी आज भारत की स्थिति बदल गई है वह पूरी मज़बूती के साथ इस्राईल के साथ खड़ा । ये भाषण बताता है फ़लस्तीन को लेकर वाजपेयी जी के क्या आदर्श थे। यह बातें अब इतिहास का हिस्सा है। हमारी नई जनरेशन को ये जानना ज़रूरी है कि इज़राइल और फ़लस्तीन के बारे में बात की तो पहले देश क्या सोचता था।
नीचे प्रसार भारती के वीडियो में 11:50 से 13:45 के बीच अटल जी इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे पर नई सरकार की सोच बता रहे हैं.