कंधार में हत्या के बाद दिल्ली में दानिश सिद्दीकी के शव के पहुंचने का इंतजार हो रहा है। दानिश दिल्ली के जामिया नगर इलाके में गफ्फार मंजिल के रहने वाले थे। शुक्रवार को दानिश के घर पर रिश्तेदारों और उनके साथ काम करने वाले लोगों का तांता लगा रहा। दोपहर के वक्त स्थानीय पुलिस की ओर से भी दानिश के परिवार से मुलाकात की गई है। कोरोना प्रोटोकॉल के चलते गली में अधिक संख्या में लोगों को एकत्र नहीं होने दिया जा रहा है।
जामिया नगर में दानिश अपने मां-बाप के साथ रहते थे। उनकी बीवी और एक बेटा है वह जर्मनी में रहते हैं। दानिश की हत्या से गमज़दा परिवार को उनके शव का इंतजार है। परिवार के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि परिवार को सरकार की ओर से जानकारी दी गई। दानिश के शव को भारतीय दूतावास के कब्जे में लिया गया है या नहीं यह जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।