लखनऊ ( एजेंसी): उत्तर प्रदेश में अवैध मदरसों का पता लगाने में जुटी टीम करीब साढ़े पांच हजार मदरसों का सर्वे पूरा कर चुकी है, जिनमें से सबसे ज्यादा गैर मान्यता प्राप्त मदरसे मुरादाबाद में मिले हैं। इसके बाद बिजनौर का नंबर है और फिर गोरखपुर, गाजियाबाद और अयोध्या में भी ऐसे मदरसे मिले हैं जो बिना मान्यता के चलाए जा रहे हैं।
दैनिक हिंदुस्तान के अनुसार सर्वे में पाया गया कि मुरादाबाद में सबसे ज्यादा 585 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त हैं। दूसरे नंबर पर बिजनौर है जहां पर 450 अवैध मदरसों का संचालन किया जा रहा है। तीसरे नंबर पर बस्ती का नाम है, जहां पर 401 मदरसे अवैध तरीके से चल रहे हैं। इनके अलावा, गोंडा, देवरिया, सहारनपुर, शामली, संत कबीर नगर, मुजफ्फरनगर, सिद्धार्थनगर, गाजियाबाद, गोरखपुर और अयोध्या ऐसे जिले हैं जहां पर अवैध तरीके से चलाए जा रहे मदरसों का पता चला है।
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि सर्वे के मुताबिक, गोंडा में 281, देवरिया 270, सहारनपुर में 258, शामली में 244, संत कबीर नगर में 240, मुजफ्फरनगर में 222, सिद्धार्थनगर में 185, गाजियाबाद में 139, गोरखपुर में 142 और अयोध्या में 55 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे हैं।