नई दिल्ली: लगभग 30 साल की सेवाओं के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की यूनानी विंग के प्रभारी पद से रिटायर हुए भारत भर में प्रसिद्ध यूनानी चिकित्सा विशेषज्ञ डा. सैयद अहमद का दिल्ली में उर्दू साहित्यकारों और पत्रकारों ने सम्मान किया है।
डा. सैयद अहमद उर्दू के भी विद्वान हैं और उर्दू साहित्य में उनका खासा दखल है, उर्दू साहित्यकारों और पत्रकारों की ओर से दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया, इस दौरान वरिष्ठ पत्रकारों ने कहा कि डॉ. सैयद अहमद खान महाकुंभ प्रयाग और हरिद्वार आदि में लगातार यूनानी चिकित्सा शिविर के माध्यम से हजारों लोगों को लाभ पहुंचाया और जटिल रोगों पर शोध कार्य किया।
उर्दू साहित्यकार मासूम मुरादाबादी ने कहा कि डॉ. खान उर्दू दिवस और विश्व यूनानी चिकित्सा विज्ञान के फाउंडर के तौर पर जाने जाते हैं और जिस संस्था से आप का संबंध रहा है, वह देश में सेवा के लिए वास्तव में बेमिसाल है, इस मौके पर डा. सैयद अहमद ने कहा कि वे गरीबों और मजलूमों की सेवा करते रहेंगे, इसके अलावा वे यूनानी को आगे बढ़ाने के लिए भी मेहनत करते रहेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ यूनानी वैज्ञानिक डॉ. के ए शफकत आजमी, उर्दू के वरिष्ठ पत्रकार मो. आरिफ इकबाल के अलावा, मो. फहीम, डॉ. ताहिर नकवी, जावेद अख्तर, डॉ. मो. ओबैदुल्लाह बेग, डॉ. हबीबुल्लाह, डॉ. शमसुल अफाक, इमरान आदि लोग मौजूद रहे।