भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन में ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग के लोग सक्रिय हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में बृजभूषण शरण सिंह ने आरोप लगाया, ‘‘टुकड़े-टुकड़े गैंग कहें या जो ताक़तें शाहीन बाग़ या किसान आंदोलन में सक्रिय थीं, जो समय-समय पर मोदी जी और पार्टी पर हमले किया करते हैं, आज वे ही सारी ताक़तें दिखाई दे रही हैं.’’
उन्होंने आरोप लगाया है, ‘‘मैं शुरू से कह रहा हूं कि मेरा इस्तीफ़ा इनका मकसद नहीं है, मैं तो एक बहाना हूं, इनका निशाना पार्टी (बीजेपी) है.’’उन्होंने आरोप लगाया है पिछले चार महीने से उनके ख़िलाफ़ षड्यंत्र हो रहा है.
उन्होंने ये भी कहा है कि यदि उनकी पार्टी उनसे इस्तीफ़ा देने को कहेगी, तो विलंब नहीं लगेगा, वे तुरंत इस्तीफ़ा दे देंगे.”
पहलवानों पर पैसे लेकर आंदोलन करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा है कि ये खिलाड़ी ‘पेड’ हैं.
एएनआई ने जब उनसे पूछा कि यदि इस आंदोलन के पीछे खिलाड़ी नहीं, तो फिर कौन हैं? इस पर उन्होंने कहा कि ये आप पता लगाइए.
कुछ महीने पहले पतंजलि के उत्पादों ख़ासकर घी पर सवाल उठा चुके बृजभूषण शरण सिंह से बाबा रामदेव की भूमिका पर भी सवाल पूछे गए.
इसके जवाब में बिना किसी का नाम लिए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘‘इसके पीछे उद्योगपति हैं और ये उद्योगपति मुझे हर तरह से नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. वे पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं.’’