दिल्ली : कोरोना महामारी के कारण दिल्ली के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में इस बार दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। दाखिले दसवीं के अंकों के आधार पर होंगे। अंकों के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी। आगामी सत्र केलिए दाखिला प्रक्रिया की शुरुआत 15 जुलाई से ऑनलाइन ही शुरू होने जा रही है। साथ ही बीते साल की तरह इस बार भी कक्षाएं ऑनलाइन ही चलेंगी। नए सत्र के लिए चार आटीआई में तीन नए कोर्सेज भी शुरु होने जा रहे हैं।
दिल्ली प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षण संस्थान के अंतर्गत दिल्ली में 19 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(आईटीआई) विद्यार्थियों को विभिन्न कोर्सेज में प्रशिक्षित करते हैं। अधिकारियों के अनुसार बीते साल से कोरोना महामारी के शिक्षण संस्थान बंद हैं। ऐसे में प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को बुलाना संभव नहीं है। लिहाजा इस बार दाखिले प्रवेश परीक्षा के आधार पर नहीं किए जाएंगे। अधिकतर कोर्सेज में दाखिले दसवीं के अंकों के आधार पर तैयार मेरिट से होंगे।
10 हजार से ज्यादा छात्रों को मिलेगा मौका
आईटीआई में कक्षाएं कैसे होंगी। इस पर अधिकारियों का कहना है कि बीते साल महामारी की स्थिति नियंत्रण में आने पर विद्यार्थियों को कुछ दिन के लिए परिसर में बुलाया गयाथा। दरअसल यहां पढ़ाए जाने वाले कई कोर्सेज में प्रैक्टिकल का इनपुट ज्यादा है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी एक बार फिर प्रैक्टिकल संबंधित हिस्से के लिए विद्यार्थियों को बुलाया जा सकता है। कुल 19 आईटीआई में लगभग 10 से अधिक सीटें हैं। विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के साथ करार होने के कारण विद्यार्थियों को रोजगार केबेहतर अवसर उपलब्ध होते हैं। विद्यार्थियों को प्रशिक्षण केलिए विभिन्न इंडस्ट्रीज में भेजा जाता है। जिससे कि उन्हें फील्ड में काम करने का अनुभव मिल सके।
आईटीआई में 15 जुलाई से शुरू होंगे दाखिले
दिल्ली की कुल 19 आईटीआई की लगभग 10 हजार से अधिक सीटों के लिए 15 जुलाई से ऑनलाइन दाखिले की शुरूआत होगी। अभी दाखिले के लिए अंतिम तिथि को तय नहीं किया गया है। बीते साल की तरह शुरूआत में कक्षाएं ऑनलाइन ही चलेंगी। महामारी की स्थिति को देखते हुए ऑफलाइन कक्षाओं पर विचार किया जाएगा।
चार आईटीआई में नए कोर्सेज शुरू होंगे, सीटें बढ़ेंगी
इस बार चार आईटीआई में कुछ नए कोर्सेज शुरू किए जा रहे हैं। इन कोर्सेज के शुरू होने से यहां उपलब्ध सीटों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। मेकाट्रोनिक्स कोर्स व आईओटी स्मार्ट हेल्थ केयर कोर्स निजामुद्दीन स्थित आईटीआई अरब की सराय और आईटीआई मयूर विहार में शुरू होगा। जबकि आईओटी स्मार्ट हेल्थ केयर आईटीआई धीरपुर व मंगोलपुरी में शुरू होंगे। जबकि कुछ आईटीआई में इंर्फोमेशन टेक्नॉलॉजी कोर्स की भी शुरूआत होगी।