नई दिल्ली: फैक्ट-चैकर मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने सवाल उठाते हुए कहा कि यह विडंबना है कि दिल्ली पुलिस द्वारा मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी उस दिन हुई जब भारत ने ऑनलाइन और ऑफलाइन अभिव्यक्ति और राय की रक्षा के लिए G7 और चार अन्य देशों के साथ हाथ मिलाया है।
इसके साथ ही प्रेस क्लब ने दिल्ली पुलिस से मोहम्मद जुबैर को तुरंत रिहा करने की मांग की है, एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने फैक्ट-चेकर मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी को ‘बेहद चिंताजनक’ और ‘बेशर्म’ करार दिया है।
एडिटर्स गिल्ड ने कहा है कि जुबैर और उनकी वेबसाइट ऑल्ट न्यूज ने पिछले कुछ सालों में फेक खबरों की पहचान करने और दुष्प्रचार अभियानों का मुकाबला करने के लिए बहुत ही उद्देश्यपूर्ण और तथ्यात्मक तरीके से अनुकरणीय काम किया है।