लखनऊ: नफरती भाषण देने के मामले में सपा नेता आजम खां को तीन साल की कैद और छह माह की सजा सुनाने वाले एमपी-एमएलए कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) के जज निशांत मान का प्रमोशन हो गया है। अब उनको एडीजे बना दिया गया है, साथ ही उनका तबादला मऊ हो गया है।निशांत मान ने 27 अक्तूबर 2022 को आजम खां को सजा सुनाई थी। सजा सुनाए जाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने आजम खां की विधायकी निरस्त कर दी थी और प्रशासन ने उनके वोट देने का अधिकार भी समाप्त कर दिया है।
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार आजम खां ने इस सजा के खिलाफ सेशन कोर्ट में अपील की है और वो फिलहाल जमानत पर चल रहे हैं। इसके अलावा निशांत मान ने आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में कई पूर्व विधायकों को भी सजा सुनाई थी।