नई दिल्ली :सीबीआई ने केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति के मामले में हुए कथित घोटाले को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को समन भेजा है। सिसोदिया को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। सीबीआई की ओर से समन भेजे जाने के बाद सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है कि वह सोमवार को सीबीआई दफ्तर जाएंगे और जांच में पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा है कि सीबीआई के उनके घर पर रेड की और बैंक लॉकर तलाशा, लेकिन उसे कुछ नहीं मिला।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अंदेशा जता चुके हैं कि जांच एजेंसी सीबीआई मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर सकती है। आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को बुलाया है और सोमवार को उन्हें सीबीआई गिरफ्तार कर लेगी। अगर सिसोदिया की गिरफ्तारी होती है तो निश्चित रूप से गुजरात चुनाव के दौरान इसे लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच राजनीतिक लड़ाई तेज हो जाएगी। केजरीवाल सरकार के एक और मंत्री सत्येंद्र जैन पहले ही जेल की सलाखों के पीछे हैं।
सिसोदिया को समन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन आज के भगत सिंह हैं।