रामपुर (एजेंसी) : समाजवादी पार्टी के आदरणीय नेता और रामपुर से सांसद आज़म ख़ान के बेटे और सवार सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार अब्दुल्लाह आज़म ने कहा है कि उन्हें उनकी सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस कर्मियों पर भरोसा नहीं है। उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई कि सुरक्षाकर्मी ही उन्हें गोली मार सकते हैं। हाल ही में सीतापुर जेल से ज़मानत पर रिहा हुए अब्दुल्लाह आज़म ने कहा कि उनकी सुरक्षा उनके मालिक के हाथों में है।
मीडिया से बात करते हुए अब्दुल्लाह आज़म ने कहा कि उनके साथ अधिकारी हैं, उनके साथ पुलिस है, दो-दो सरकारें हैं। मैं अकेला हूं, कोई मेरे साथ कोई नहीं है। जो पुलिसवाले मेरे साथ चल रहे हैं, वे ही मुझे गोली मार सकते हैं, मैं अकेला हूँ, मेरा मालिक और इसके अलावा मेरे साथ जो लोग रहते हैं वे ही मेरी सुरक्षा करते हैं। मुझे किसी और की सुरक्षा की आवश्यकता नहीं चाहिए।
क्या आप सुरक्षा कर्मियों से खतरे में हैं जो आपके साथ हैं? यह पूछे जाने पर अब्दुल्लाह ने कहा, “उन्हें मेरी रेकी के लिए तैनात किया गया है की मैं कब और कहां किससे मिल रहा हूं।” वे मेरी सुरक्षा के लिए नहीं हैं, बल्कि वे सूचित करने के लिए हैं कि मैं किससे मिल रहा हूं।”
ग़ौरतलब है कि अब्दुल्लाह आज़म को सपा ने सवार सीट से प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने 2017 में इस सीट से चुनाव भी जीता था, लेकिन बाद में ग़लत जन्मतिथि के कारण विधायक से हाथ धोना पड़ा था। इस बार भी एसपी को शक है कि उनका नामांकन ख़ारिज ना हो जाए इसीलिए आज़म ख़ान की पत्नी फ़ातिमा तज़्य्युन के नाम से भी नामांकन पत्र दाख़िल किया गया है।