पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर हमला बोला है. इस बार इमरान ने कहा है कि आरएसएस की विचारधारा भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के बीच आ रही है. इसी विचारधारा के कारण दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों को लेकर बातचीत नहीं हो पा रही है.
दी क्यिवंट हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने भारत के साथ रिश्ते सुधारने को लेकर कहा कि, हम भारत को ये बता सकते हैं कि हम काफी लंबे समय से एक सभ्य पड़ोसी की तरह बातचीत का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन क्या करें? बातचीत के बीच आरएसएस की विचारधारा आ जाती है.
इमरान खान ने ये बयान सेंट्रल साउथ एशिया कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया. ताशकंद में जब इमरान खान से पूछा गया कि, क्या बातचीत और आतंकवाद दोनों एक साथ चल सकते हैं? तो इसके जवाब में उन्होंने आरएसएस का नाम लिया और कहा कि वो तो काफी लंबे समय से बातचीत का इंतजार कर रहे हैं.