पटना (एजेंसी) : बिहार में आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में धांधली के आरोपों के बाद हुए बवाल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मशहूर यूट्यूब और शिक्षक खान सर समेत कई कोचिंग संचालकों के खिलाफ पटना में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने कोचिंग संचालकों पर छात्रों को भड़काने का आरोप लगाया है। वहीं, बवाल में चिह्नित छात्रों की गिरफ्तारी की कोशिश में भी पुलिस जुट गई है। पटना के कई लॉज और हॉस्टलों में बुधवार की देर शाम छापेमारी शुरू कर दी गई।
इन लोगों पर साजिश रचने की धारा के साथ ही आईपीसी की धारा 147,148,149,151,152,186, 187, 188, 330, 332, 353, 504, 506 में केस दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि पुलिस ने कई छात्रों को भी हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए छात्र किशन कुमार, रोहित कुमार, राजन कुमार और विक्रम कुमार आदि ने कोचिंग संचालकों को लेकर पुलिस के सामने बयान दिया है।