विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सॉफ्ट ड्रिंक्स में इस्तेमाल किए जाने वाले आर्टिफिशियल स्वीटनर एस्पार्टेम को लेकर चेतावनी जारी की है.
BBC हिंदी की ख़बर के मुताबिक़ डब्ल्यूएचओ का कहना है कि इससे कैंसर होने का ख़तरा हो सकता है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के पोषण और खाद्य सुरक्षा निदेशक फ्रांसेस्को ब्रैंका ने कहा, “हम कंपनियों को ऐसे उत्पाद बेचने से रोकने की सलाह नहीं दे रहे, न ही हम उपभोक्ताओं से इसके इस्तेमाल को पूरी तरह रोकने की सलाह दे रहे हैं. हम बस एक संतुलित मात्रा में ही इसके इस्तेमाल की राय देते हैं.”
डब्ल्यूएचओ की ‘इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर’ ने 6 से 13 जून तक फ्रांस के ल्योन में पहली बार एस्पार्टेम से कैंसर होने के ख़तरे की संभावनाओं का मूल्यांकन किया.
एजेंसी ने पाया कि इसके ज़्यादा इस्तेमाल से कैंसर के ख़तरे हो सकते हैं. उन्हें चिंता की कोई ज़रूरत नहीं जो कभी-कभी, कुछ दिनों के अंतराल पर सॉफ्ट ड्रिंक्स का सेवन करते हैं.