वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार शाम को कहा कि फिलिस्तीन में मानवीय जरूरतों की सप्लाई सुनिश्चित के लिए इजरायल-हमास युद्ध में ‘कुछ देर के लिए विराम’ की आवश्यकता है। बाइडेन ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान एक प्रदर्शनकारी द्वारा इजरायल-हमास युद्ध के बीच सीजफायल का आह्वान करने के बाद यह बात कही। बाइडेन ने कहा,‘मुझे लगता है कि थोड़ी देर के लिए ही सही, लेकिन जंग रोकने की जरूरत है।’ यह अपील बाइडेन और अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस के शीर्ष सहयोगियों के अब तक रहे रुख से अलग है।
अमेरिका आधिकारिक तौर पर पश्चिम एशिया संकट के दौरान यही कहता रहा है कि वह ये निर्देश नहीं देगा कि हमास द्वारा 7 अक्टूबर के हमले के जवाब में इजरायल अपना सैन्य अभियान कैसे चलाए। राष्ट्रपति को ह्यूमन राइट्स ग्रुप्स, सहयोगी विश्व नेताओं और यहां तक कि उनकी अपनी डेमोक्रेटिक पार्टी के उदार सदस्यों के बढ़ते दबाव का सामना करना पड़ा है, जिनका कहना हैं कि गाजा पर इजरायली बमबारी सामूहिक सजा है और यह सीजफायर का समय है। अपने बयानों में बाइडेन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर दबाव डाला कि वह फिलिस्तीनियों को निरंतर सैन्य अभियान से कम से कम थोड़ी राहत दें (साभार इंडिया TV)