नई दिल्ली: नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है, अब उनके खिलाफ तमाम एफआईआर को दिल्ली ट्रांसफर किया जाएगा, लंबे समय से नूपुर मांग कर रही थीं कि उनके खिलाफ दर्ज शिकायतों को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया जाए।
अब SC ने भी इसी दिशा में फैसला सुना दिया है, SC ने नूपुर शर्मा को कहा कि उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग को लेकर वो दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करें।
SC ने अपने आदेश से नूपुर के खिलाफ दर्ज सभी एफआईआर को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया, दिल्ली पुलिस अब मामले की जांच करेगी।
कोर्ट ने अपने आदेश में इस बात को स्वीकार किया है कि नूपुर शर्मा की जान को खतरा है, ऐसे मामले सामने आए हैं जिन्हें देख इस बात की पुष्टि होती है, इसी वजह से सभी एफआईआर दिल्ली ट्रांसफर की जा रही हैं. इस बात पर भी जोर दिया गया है कि दिल्ली पुलिस काफी प्रशिक्षित है और वो सभी एफआईआर की जांच साथ में कर सकती है।
अदालत ने इस बात पर भी जोर दिया है कि हम जांच एजेंसियों पर कोई शर्त नहीं रखना चाहते, यदि IFSO को लगता है कि कुछ सहायता की आवश्यकता है या राज्य एजेंसियों से जानकारी की आवश्यकता है।
तो वे इसके लिए सहायता ले सकते हैं. वहीं अगर कोई नई एफआईआर नूपुर के खिलाफ फ़ाइल होती है तो भी नूपुर की गिरफ्तारी नही होगी, वो एफआईआर भी दिल्ली पुलिस को ट्रांसफर हो जाएगी।