नई दिल्ली: भारतीय रुपये में गिरावट का दौर जारी है और यह गुरुवार 20 अक्टूबर 2022 को पहली बार ओपनिंग में एक डॉलर के मुकाबले 83 के स्तर को तोड़ कर नीचे चला गया है।
रुपये ने आज शुरुआती कारोबार करते हुए इसमें 6 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है और यह 83.08 रुपये प्रति डॉलर के लेवल पर आ गया, वहीं 9.15 मिनट पर रुपये करीब 83.06 रुपये प्रति डॉलर तक पहुंच चुका है।
पिछले कारोबारी दिन यानी 19 अक्टूबर 2022 को रुपये डॉलर के मुकाबले रुपये में 66 पैसे की कमी देखी गई थी और यह 83.02 रुपये पर बंद हुआ था, रुपये की गिरती कीमतों पर एक्सपर्ट्स लगातार चिंता जता रहे हैं और उनका यह मानना है कि जल्द ही यह 85 के मार्क को छू सकता है।
गौरतलब है कि रुपये की गिरती कीमतों को कंट्रोल करने के लिए सरकार लगातार बड़े कदम उठा रही है, लेकिन अब तक इसमें कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. रुपये पिछले कुछ दिनों में लगातार कमजोर हो रहा है।
साल 2022 की शुरुआत से अब तक रुपये की कीमतों में करीब 10% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है, साल 2014 से अब तक रुपये में 40.50% की गिरावट दर्ज की गई है।
साल 2014 के मई महीने में रुपये 58.58 पर था जो अब गिरकर 83.08 तक पहुंच चुका है, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले दो साल के सबसे निचले स्तर पर आ चुका है, ऐसे में डॉलर की मांग लगातार बढ़ रही है और रुपये की कीमतों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है।
कई एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि भारत समेत पूरी दुनिया की करेंसी में डॉलर के मुकाबले गिरावट देखी जा रही है, इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व देश में महंगाई पर रोक लगाने के लिए लगातार अपनी ब्याज दरों में इजाफा कर रहा है।
बाजारों में डॉलर खरीद में बढ़त के चलते रुपये समेत पूरी दुनिया की मुद्रा में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है, अन्य एशियाई करेंसी में गिरावट के कारण भी भारतीय रुपये पर इसका असर पड़ रहा है।