नई दिल्ली :- रेलवे ने बैंगलोर-मैसूर टीपू एक्सप्रेस का नाम बदलकर वोडयार एक्सप्रेस कर दिया। बीजेपी सांसद ने इसके लिए चिट्ठी लिखी थी। वहीं अब नाम बदलने के मुद्दे पर कांग्रेस ने बीजेपी पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाया है। रेल मंत्रालय ने ट्रेन का नाम बदलने के संबंध में एक लेटर भी जारी कर दिया है।
जनसत्ता ऑनलाइन के अनुसार मैसूर से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने ट्रेन का नाम बदलने को लेकर 25 जुलाई को रेल मंत्रालय को एक पत्र लिखा था। वहीं अब रेलवे की ओर से सूचना जारी कर कहा गया है कि मैसूर-बेंगलुरु टीपू एक्सप्रेस का नाम बदलकर वोडयार एक्सप्रेस कर दिया गया है। बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने ट्रेन का नाम बदलने को लेकर रेल मंत्रालय के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर पर ट्रेन पर लगे बोर्ड की नई फोटो भी शेयर की।