अकोला ( एजेंसी)कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर विनायक दामोदर सावरकर पर जोरदार हमला बोला है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गुरुवार को महाराष्ट्र के अकोला में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सावरकर के द्वारा जेल में रहते हुए अंग्रेजों को लिखी गई चिट्ठी पढ़ी।
राहुल ने कहा कि सावरकर ने अंग्रेजों को चिट्ठी लिखकर कहा था- सर मैं आपका नौकर बने रहना चाहता हूं। बता दें कि बीजेपी और संघ परिवार सावरकर को हिंदुत्व का आइकॉन मानते हैं जबकि कांग्रेस का कहना है कि सावरकर ने जेल से बाहर आने के लिए अंग्रेजों से माफी मांगी थी।
राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी सावरकर की इस चिट्ठी को पढ़ना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि जब इस चिट्ठी पर सावरकर ने दस्तखत किए तो उन्होंने महात्मा गांधी, सरदार पटेल सहित सारे नेताओं को धोखा दिया था।
राहुल गांधी इससे पहले भी कई बार बीजेपी और आरएसएस के साथ ही सावरकर पर भी जोरदार हमला बोलते रहे हैं। राहुल ने कहा कि जब हम संसद में कुछ बोलने की कोशिश करते हैं तो माइक को ऑफ कर दिया जाता है। यह यात्रा इसलिए निकाली गई है क्योंकि कांग्रेस और विपक्ष के पास कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है।