नई दिल्ली (एजेंसी): राघव चड्ढा के पंजाब से राज्यसभा सांसद बनने के बाद जो अटकलें लगाई जा रही थीं वह सच होती दिख रही हैं, पंजाब सरकार ने एक सलाहकर समिति बनाई है, जिसका अध्यक्ष राघव चड्ढा को बनाया गया है।
राज्य सरकार इस समिति की सलाह से काम करेगी। ध्यान रहे उनके राज्यसभा सांसद बनते समय ही कहा गया था कि सरकार चलाने वाली असली ताकत चड्ढा होंगे। तभी उनको सलाहकार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कांग्रेस और अकाली दल ने आप सरकार पर जोरदार हमला किया है।
इससे पहले सीएम भगवंत मान ने राघव चड्ढा को राज्य सरकार की सलाहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया, मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि चड्ढा, सरकार की जन समर्थक नीतियों की अवधारणा और इसके अमल पर निगरानी रखेंगे और वित्तीय मामलों पर सरकार को सलाह देंगे।
इसके लिए उन्हें अलग से कोई मानदेय नहीं दिया जाएगा। बयान में यह भी कहा गया है कि चड्ढा एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और दुनिया की कई बड़ी कंपनियों के लिए काम कर चुके हैं,वे मनीष सिसोदिया के वित्तीय सलाहकार के तौर पर भी काम कर चुके हैं।